Translate

Sunday, July 1, 2018

सवारी लेने के चक्कर मे ऑटो वाले ने आटो रोक और ट्रैफिक पुलिस ने आटो में डंडे मारे ,डंडा ऑटो में बैठी महिला के लगा ,घायल

आगरा ।। थाना एत्माद्दौला के टेडी बगिया चौराहे का है, कल शाम करीब 7 बजे एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गुंजन पंडित ऑटो से हाथरस रोड़ टेडी बगिया से वनसिटी जा रही थी, टेडी बगीया से ऑटो में बैठी थी ऑटो ड्राइवर ने सबारी लेने के चक्कर मे ऑटो चालक ने ऑटो चौराहे पर रोक सवारी बिठाने लगा था तभी एक ट्रैफिक पुलिस का सिपाही आता है ऑटो में जोरों से डंडे मारता है, जिसमें एक डंडा ऑटो मे बैठी हुई एबीवीपी कि सदस्य गुंजन पंडित के सर में लग जाता है, और वह खून से लथपथ हो जाती है, उनके सिर से काफी खून बहने लगता है।खून बहने के कारण गुंजन बेहोश होकर गिर जाती है, उनको स्थानीय लोगों की मदद से निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ता है जिसकी एक तहरीर एत्माद्दौला थाना मैं दी गई थी। महानगर मंत्री दीपक बघेल छात्र संघ महा मंत्री चन्दजीत यादव बौबी कनोजिया अनुग्रह अवती भानूप्रताप झा आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: