Translate

Wednesday, July 11, 2018

प्रांतीय आव्हान पर लेखपालों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

शाहजहाँपुर।। प्रांतीय आव्हान पर लेखपालों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा साथ ही जमकर नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए जिला मंत्री अजय चौधरी ने कहा कि लेखपाल संवर्ग के सभी जायज मांगों को राजस्व परिषद द्वारा मान लिया गया है लेकिन सरकार शासनादेश जारी नहीं कर रही है जब तक शासनादेश जारी नहीं होगा तब तक हड़ताल अनवरत रूप से जारी रहेगी धरने की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला मंत्री वरिष्ठ लेखपाल विनोद श्रीवास्तव ने सभी लेखपालों को एकजुट रहने के लिए कहा । धरने में वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह जिला महामंत्री अजय कठेरिया जिला ऑडिटर अवधेश वर्मा उपेंद्र तिवारी बेदराम इक़बाल हुसैन रामदास धर्माराम मूर्ति विवेक चतुर्वेदी राम नारायण मिश्रा आदि लोग द्वारा संबोधन दिया गया महिला लेखपालों में लक्ष्मी सोनम पांडे आकांक्षा इंदु कल्पना सिद्धि सौतेला आज ने कहा कि सरकार जब तक मांगे पूरी नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगी मंच का संचालन कर रहे उपेंद्र तिवारी द्वारा किया गया जनपद मीडिया प्रभारी श्री अरविंद कनौजिया तथा सभी अतीत के मीडिया प्रभारी आलोक यादव कमलेश सिंह आदि लेखपाल उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: