Translate

Sunday, July 1, 2018

पहली बौछार भी न झेल पाई इन्दिरानगर की नव निर्मित सडक

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। हाल ही में इन्दिरानगर की 6 रोडो का शिलान्यास भाजपा विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार  द्वारा किया गया था। क्षेत्रीय वासियो का आरोप है। कि  नगर निगम के भ्रष्ट व लापरवाह अवर अभियन्ता राम अवध यादव ने सभी नियम ताक में रखकर कर सीधे सादे लोगों के विकास के नाम से अतिक्रमण गिरा दिया ।वही प्रभावशाली लोगों से साठ गांठ कर उनके द्वारा बढाए हुए अतिक्रमण को छोड दिया। नव निर्मित  छह रोड की गुणवत्ता को लेकर जब 75 साल के एक वरिष्ठ  एन के बाजपेयी ने बात की तो अवर अभियन्ता की शह पर ठेकेदार ने उन्हें जान से मारने व रोलर से रौंदने की थमकी दे दी। इलाकाइ लोगों के विरोध करने पर 20 दिन बाद आज नगर निगम द्वारा निर्मित रोड पर सील कोट करने आया, जहां प्लान्ट के सुपर वाइजर यादव ने बताया कि प्लान्ट में कार्यरत टेक्निकल टीम के कारण रोड उखड रही है। पर खेद है अवर अभियंता को खराब गुणवत्ता दिखाई नहीं दे रही ।
जो सील कोट रोड निर्माण के बाद तुरन्त होती है व लोगों के दबाव से 20 दिन बाद करा रहे हैं, जिससे सील कोट की पकड भी कमजोर रहने की सम्भावना है। समझने वाली बात यह है शासन द्वारा जनता की गाढी कमाई का पैसा बतौर विकास योजना को मद्दे नजर रख करोडों रूपए नगरनिगम हो या अन्य विभाग को आवंटन किया जाता है। जिस सडक को दसियों साल चलना चाहिये वह मानसून की पहली बौछार न झेल पाए तो क्या समझा जाए आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल ने बताया की भ्रष्ट तंत्र को न सुधारा गया तो प्रधानमंत्री मोदी जी का देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने का सपना धरा रह जाएगा।

No comments: