शाहजहांपुर ।। जनपद के ब्लॉक भावल खेड़ा के ग्राम तहवर गंज मिश्रीपुर के ग्रामवासियो ने ग्राम में जलभराव की समस्या के स्थाई निदान हेतु नाला निर्माण के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी ब्लॉक भावल खेड़ा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।बताते चले ग्राम तहवर गंज मिश्रीपुर बाबा मैरिज लान के आगे निचले क्षेत्र में बरसात के पानी एवं प्रतिदिन तहवर गंज के ऊपरी क्षेत्र में बसे घरों से आने वाले पानी के कारण यहां रहने वाले लोगों के घरों में पानी के निकास की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण पानी भरा हुआ है जिससे निवासियों एवं बच्चों को अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है संपूर्ण बरसा में बारिश के कारण पानी भराव की समस्या विकराल रूप ले सकती है जिससे आगमन के साथ-साथ बच्चों एवं बड़ों को ही पानी में व्याप्त गंदगी एवं पानी के ठहराव के कारण उत्पन्न सड़न से शारीरिक क्षति होने की प्रबल संभावना है ।इससे पूर्व खण्ड विकास अधिकारी ब्लाक भाबल खेड़ा द्वारा स्वयं अवलोकन किए जाते समय मूल निवासियों के समक्ष इस गंभीर समस्या को दूर करने के लिए नाला निर्माण कराने हेतु आश्वासन दिया गया था किन्तु अभी तक नाला निर्माण नही कराया गया । ग्रामवासी ब्लाक में एकत्रित हुए वहा पर मौजूद ग्राम पंचाय अधिकारी आलोक अस्थाना ने नाला निर्माण का आश्वाशन दिया।
शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment