उन्नाव।। नेहरू युवा केंद्र के निर्देशानुसार गंगा हरितिमा के अंतर्गत विकासखंड सिकन्दरपुर सरोसी के ग्राम पंचायत कटरी मरौंदा मझवारा के वंदन पुरवा में रैली व संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से ग्राम प्रधान श्रीमती सुशीला व उच्च प्राथमिक विद्यालय वंदन पुरवा की प्रधानाध्यापिका वैदेही शुक्ला ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए व उसे अपने परिवार के सदस्य की भाति ही संरक्षण व पोषण प्रदान करना चाहिए। पेड़ पौधे हमारे जीवन में एक बहुत ही अहम स्थान रखते है। इससे वातावरण को शुद्ध रखने में सहायता प्रदान करता हैं साथ ही हमें जीवन मेआक्सीजन सहित फल, फूल, लकड़ी, छाया, परदान करते है।सिकन्दरपुर सरोसी के वालेटिंयर संजय कुमार ने कहा कि बरसात के मौसम में पौधे जल्दी फलते-फूलते है इसलिए बरसात के दिनों में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए। और किसान के हित के लिए काफी महत्पूर्ण है कि मानव जीवन में वृक्षों का बड़ा महत्व है। वृक्षों से हमें सिर्फ आक्सीजन ही नही बल्कि औषधियां मिलने के साथ ही भूमि कटाव से सुरक्षा भी मिलती है। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है।इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक संजय कुमार राजपूत, बिछिया से एन०वाई०वी० सूर्य कुमार,अभय,संजीव विनोद,सावन राजपूत,बबलू आदि उपस्थित रहें ।
उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment