आगरा । आगरा में केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत आगरा में तीन जन औषधी केन्द्र की शुरूवात रविवार को की गई। माननसिक अस्पताल, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल में जन औषधी केन्द्र खोले गये है। जिससे मरीजो को सस्ती दवाईयां उपलब्ध कराई जा सके। मानसिक स्वास्थ केन्द्र पर जन औषधि केन्द्र का शुभारम्भ भवानी सिंह ब्रज व कानपुर क्षेत्र के संगठन मंत्री ने उद्दघाटन किया। जिन्होने कहा कि केन्द्र सरकार अपने वादों को पूरा कर रहे है। गरीबों को सस्ता इलाज मुहैया हो इस के लिए जन औषधि केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। इस मौके पर विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतत्व में देश व प्रदेश में विकास कार्य हो रहे है। कार्यक्रम में डाक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि जन औषधि केन्द्रों पर मरीजों को बाजार रेट से 60 फीसदी तक दवाएं सस्ती मिलेगी। करीब छ सौ तरह की दवाएं इन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी। सर्जिकल सामान भी इन केन्द्रो पर उपलब्ध होगा। इस मौके पर संगठन मंत्री भवानी सिंह जी विधायक जगन प्रसाद गर्ग जी महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे जी शरद चौहान मानसिक चिकित्सालय के निदेशक एस एस चौहान और चिकित्सा अधीक्षक दिनेश सिंह राठौर राजीव चौहान अक्षत चौहान आदि मौजूद थे।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment