Translate

Sunday, July 11, 2021

60 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाई फांसी पार्टनर ने रुपये देने से किया इन्कार

कानपुर। ग्वालटोली थाना क्षेत्र अंतर्गत 60 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाई फांसी। मृतक के परिजनों ने बताया कि आर्य नगर स्थित ड्रामा नामक कैफे उनके पिता और अंकित लाला नामक व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप थी, जिसमें जो भी कहते कि आए हो रही थी वह अंकित लाला खुद अपने पास रख रहा था। जब पिताजी और उनके भाई अंकित लाला से बात करने गए तब अंकित लाला ने उनके पुत्र को बुरी तरह पीट दिया और बोलने लगा यह अंकित लाला की दुकान है जाओ जहां केस करना है करो कोई पैसा नहीं मिलेगा कोई पार्टनरशिप नहीं है जिसकी तहरीर को ना थाना में भी दी गई । जब स्वरूप नगर चौकी में अंकित लाला को बुलाया गया तब अंकित लाला ने 3 लाख लगाने की बात कही जबकि परिजनों के अनुसार उस कैफे में 10 लाख रुपए लगाए जा चुके हैं जिसकी रसीद है उनके पास मौजूद है। जिसके बाद अंकित लाला मृतक अनिल जयसवाल को जान से मारने की धमकी देने लगा साथ ही उनके पुत्र को भी जान से मारने की धमकी देने लगा जिसके चलते बुजुर्ग ने लगाई फांसी ग्वालटोली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे जांच करने का आश्वासन दिया।           

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: