Translate

Friday, May 4, 2018

किसानों की शिकायत पर एत्मादपुर विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने गेंहू क्रय विक्रय केंद्र का किया निरीक्षण

आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र के गांव सवाई में स्थित गेहूं क्रय विक्रय केंद्र पर अनियमितताओं के चलते किसानों की शिकायत पर एत्मादपुर विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने केंद्र का निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि सुबह 8:00 बजे से किसान ट्रैक्टर और ट्राली में गेहूं भरकर खड़े थे लेकिन शाम के 3:00 बजे तक केंद्र के इंचार्ज का कोई अता-पता नहीं था। साथ ही अपने गेहूं को बेचने के लिए सरकारी क्रय विक्रय केंद्रों पर किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एक ओर तो ओले और बारिश की मार के बाद किसान अधूरा हो चुका है वहीं दूसरी ओर सरकारी कर्मचारियों की कार्यशैली भी किसानों को लाचार कर रही है। सुबह 8:00 बजे से लाइन लगाकर केंद्र पर खड़े किसानों को पूरी दोपहर बीत जाने के बाद कोई दिखाई न दिया तो उन्होंने एत्मादपुर रामप्रताप सिंह चौहान के लिए फोन लगा दिया जिसके बाद विधायक लगभग 3:00 बजे केंद्र पर जा पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि किसान भरी दुपहरी में धूप में खड़े हुए हैं और केंद्र का इंचार्ज विवेक यादव अभी तक केंद्र पर पहुंचा ही नहीं है।
केंद्र पर मौजूद अकाउंटेंट से केंद्र इंचार्ज का नंबर लेने के बाद फोन मिलाया गया तो उसने फोन को उठाया भी नहीं। विधायक के साथ मौजूद किसान मोर्चा भाजपा के नेता मनोज बघेल ने कुछ दिन पहले अपने गेहूं बेच कर गए एक किसान के लिए फोन मिलाया और उससे पूछा कि उसका भुगतान हुआ या नहीं तो उसने बताया कि 5 या 6 दिन बीत जाने के बाद भी उसका भुगतान नहीं हुआ है।घोर अनियमितताएं देखकर विधायक का पारा चढ़ गया और रजिस्टर भी चेक किए तो उनमें भी कई दिनों से कार्य नहीं पूरा किया गया था।वही जब विधायक राम प्रताप सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकारी गेहूं क्रय विक्रय केंद्र सवाई घोर अनियमितताओं के बीच चल रहा है जहां किसानों के साथ सही व्यवहार नहीं होता और किसान कई दिनों तक यहां चक्कर लगा रहे है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: