Translate

Friday, May 4, 2018

भारतीय किसान यूनियन भानू ने बिजली समस्या को लेकर एक्सीयन को दिया ज्ञापन

आगरा।। एत्मादपुर  में आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बिजली की समस्या को देखते हुए ज्ञापन दिया । एत्मादपुर तहसील के क्षेत्रों में पिछले दिनों आंधी और तूफान से बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष विपिन यादव ने बताया कि  हमने पिछले दिनों भी अबगत कराया कि ग्राम गदपुरा में प. दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत विधुत का काम हुआ था।किंतु पश्चिम की दिशा में बनी गॉंव की ठारों पर अभी काम नहीं हुआ।जिनमें रामरतन की ठार, शिवचरण की ठार, भूरीसिंह की ठार, आदि ठारों पर काम नहीं हुआ है जब कि उन सभी लोंगों को बिजली कनेक्शन दे दिये हैं। उन सभी पर बिजली का बिल चल रहा है। लेकिन बिजली विभाग इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। लाइट न मिलने से पढ़ाई करने बाले बच्चों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिलाध्यक्ष ने बताया कि पिछले दिनों 11 अप्रैल को आये तूफान से 11000 लाईन का तार घर में टूट कर गिरा था। जिसके बड़ा हादसा भी हो सकता था। साथ ही जिलाध्यक्ष ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर घूस लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी कहते हैं कि 4000 नहीं देंगे तब तक हम लाईन को सही नहीं करेंगे। उन्होंने इन शिकायतों को लेकर एक्सीयन एत्मादपुर को ज्ञापन दिया। इस मौके पर  जिलाध्यक्ष बिपिन यादव, जिला सचिव मंगल सिंह, 56पागल सेवा समिति, लायक सिंह बाबा, कुलदीप धाकरे, लोकेश चौहान, सौरभ यादव, किसान गिर्राज, रामबीर, छोटे लाल,गन्दरफ सिंह, ब्रम्हा नंद, शिवचरण, भागीरथ, शिव मंगल आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: