रायबरेली। जिस तरह से जनपद के पुलिस अधीक्षक ने अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाना शुरू किया है काबिले तारीफ है थाना बछरांवा व हरचंदपुर की पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में क्षेत्र अधिकारी महाराजगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 4 मई समय 3:00 बजे सेरी पुलिया के पास चोरी की योजना बनाते हुए दो अभियुक्त राजेश पुत्र रामअवतार निवासी हजियापुर थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली, दिनेश कुमार पुत्र रामविलास निवासी थुलेंडी थाना बछरांवा जनपद रायबरेली को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीन अन्य मौके से फरार हो गए और गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 01 किलो चांदी ,06 ग्राम सोना,22000 रुपये नगद , 01 अदद तमंचा 315 बोर , 02 अदद जिंदा कारतूस , 02 मोटरसाइकिल माल बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या, 220/18 धारा 399, 411 भादवी व मुकदमा अपराध संख्या 221/18 धारा 3/ 25 शस्त्र अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment