आगरा।। थाना बरहन खांडा निवासी रामकली देवी पत्नी कमल सिंह उम्र करीब 70 वर्ष की रविवार रात 1.30 बजे गंगा के कछला घाट से जलेसर लौटते वक्त मौत हो गयी। श्रद्धालुओं से भरी बस कासगंज के सोरों और कछला के बीच गोलाकुआं पर पलट गई थी। बस में सवार 4 यात्रियों की मौत की खबर है, जबकि 15 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी को कासगंज जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही कासगंज डीएम व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य कराया था। मिली जानकारी के अनुसार जलेसर के नजदीकी गांव कर्थनी से करीब दो दर्जन श्रद्धालु शनिवार की शाम को गंगा स्नान करने के लिए सोरों और कछला गंगा घाट पर आए थे। यहां स्नान और धार्मिक अनुष्ठान कर श्रद्धालुओं से भरी बस आधी रात के बाद अपने गांव की ओर लौट रही थी। बस कछला से निकलकर दो किलोमीटर दूर पहुंची थी कि गोलाकुआं के पास बस के चालक को झपकी आ गई और बस खाई में जा गिरी। जिसमें बरहन थाना खांडा निवासी महिला की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि रामकली अपने गॉंव कर्थनी जलेसर भागवत के गड़ा सिराने श्रंद्धालुओ के साथ सोरों गयी थी।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment