आगरा।। थाना बरहन के आंवलखेड़ा में रात चोरों ने अपने हाथ दिखा दिये। छत पर सो रहे परिजनों को भनक तक नहीं लगी। और चोरों ने चोरी को अंजाम दे दिया।आंवलखेड़ा निवासी शुरेश जाटव के घर में रात्रि को चोरों ने हजारों रुपये के समान की चोरी कर डाली।जिसमें 58हजार रुपये नगद, 1 किलो चांदी, छोटे मोटे सोने के आभूषण, बर्तन, 2 बक्से कपड़े,आदि समान चोरी हो गया। चोरी की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज आंवलखेड़ा अतवीर सिंह मय फोर्स के पहुंच गए। वहीं सपा नेता दिनेश यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस कहा कि चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment