आगरा ।। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के एक गांव नगला मनी में भाई और बहन का रिश्ता उस समय कलंकित हो गया जब एक युवक अपनी चचेरी नाबालिग बहन को अपने साथ भगा ले गया। कई दिनों से नाबालिग युवती के परिजन थाने के चक्कर काट रहे हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। मामला थाना एत्मादपुर के गांव नगला मनी का है जहां दिनांक 19 मार्च 2018 को अपने मां और भाई के साथ रहने वाली 16 वर्षीय युवती राधा को उसका ही चचेरा भाई कन्हैया पुत्र ऐदल सिंह निवासी नगला मनी घर से बहला फुसलाकर ले गया। जिसकी तहरीर परिजनों ने दूसरे दिन ही थाना एत्मादपुर में दी। कार्यवाही के नाम पर पुलिस ने युवक के परिजनों को थाना बैठा लिया और शाम को छोड़ दिया। वही लड़की के परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले को दबाना चाहती है। हमने कई बार युवक के परिजनों को पुलिस को पकड़वाया है लेकिन गांव के ही एक युवक के कहने पर पुलिस परिजनों को छोड़ देती है। जिससे मामले में दबाव नहीं बन पा रहा है। परिजनों के मुताबिक उन्होंने इसकी शिकायत क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर आगरा से भी की है। वही जब इस संबंध में क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर युवक कन्हैया पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इस मामले की जांच की जा रही है युवक और युवतियों को रिकवर करने के प्रयास जारी हैं। वही बात की जाए थाना पुलिस की कार्यवाही की है पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द कार्यवाही कर युवक और युवती को बरामद कर लिया जाएगा।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment