कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। निरंतर जाम से जूझ रहा शहर स्थिति इतनी विकट थी की घंटाघर से मूलगंज जाने में आधा घंटे का समय लग जाता है। कारण आड़े तिरछे खड़े वाहन और दिन में होने वाली लोडिंग अनलोडिंग। पर गत दो दिनों से एस पी पूर्वी अनुराग आर्या द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत काफी हद तक लोगो को जाम की समस्या से निजात मिली है। अब घंटाघर चौराहा किसी पार्क की तरह दिख रहा है। आने जाने वाले राहगीर घंटाघर को देख आश्चर्यचकित दिखे हर जुबां पर यही बात आ रही थी क्या आज घंटाघर पर कोई बड़ा नेता आ रहा है। अमूमन ऐसा किसी नेता के आने पर ही सम्भव होता है। अभी भी मंजूश्री टाकीज के सामने अवैध टेम्पो स्टैंड की वजह से हो रही है परेशानी टेम्पो वाले लगाते है आड़े तिरछे टेम्पो राजू नाम का व्यक्ति टेम्पो चालकों से 15 रुपया वसूलकर फैलाता है अराजकता । जबकि यहां कोई टेम्पो स्टैंड पास नहीं है फिर भी स्टैंड के नाम पर रोजाना राजू हजारों रुपये की वसूली कर रहा है । नगर निगम द्वारा लगाये जाने वाले किराया बोर्ड का भी कोई अता पता नहीं है। नियमतः शहर मे चलने वाले विक्रम टैक्सी के प्रवेश द्वार पर किराया लिस्ट प्रिन्ट अलवा टेक्सी स्टेन्ड पर भी यात्रियो की सहूलियत को ध्यान मे रखते हुए किराया लिस्ट अलावा स्टेण्ड गर्वनिग कमेटी का उल्लेख होना चाहिये।
Translate
Monday, May 7, 2018
एसपीपूर्वी अनुराग आर्या ने घंटाघर को बनाया चमन हटवायें अवैध ठेले
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment