Translate

Monday, May 7, 2018

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एवं सभी लायर्स धन्यवाद के पात्र

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर बलात्कारियों के वादो के विरूद्ध ऐसे अपराधियों के पक्ष मे मुकदमा न लडने का एनएचआरए कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उस्मान अली ने एक बयान मे कहा। उन्होने इटावा मे घटी उस घटना के लिए महिला के हिम्मत को दाद देते हुए न्यायालय में मामले को अपराध की श्रेणी मे न लिए जाने की अपील की। बल्कि सामान्य तौर पर यदि आरोपी भतीजा महिला के साथ मुह काला कर लेता तो महिला जो कि आरोपी की रिश्ते मे चाची लगती है असंख्य बार मौत होती।यह उसके हिम्मत और कानून के प्रति सम्मान की बात है कि अपने किये कृत्य को पुलिस के सामने स्वीकार कर लिया। चेयरमैन उस्मान ने कहा कि देश के कानून मे सुधार की महति आवश्यकता है ताकि ऐसे घ्रणित काम करने वालो की रूह भी पनाह मांगे। अपराधी तभी डरेगा जब कानून मे दण्ड भयावह हो मानवाधिकार ऐसे लोगो को माफ नही करता जो दूसरो का जीने का हक छीनता हो।

No comments: