कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । बलात्कारियों के वादो के विरूद्ध ऐसे अपराधियों के पक्ष मे मुकदमा न लडने का एनएचआरए कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उस्मान अली ने एक बयान मे कहा। उन्होने इटावा मे घटी उस घटना के लिए महिला के हिम्मत को दाद देते हुए न्यायालय में मामले को अपराध की श्रेणी मे न लिए जाने की अपील की। बल्कि सामान्य तौर पर यदि आरोपी भतीजा महिला के साथ मुह काला कर लेता तो महिला जो कि आरोपी की रिश्ते मे चाची लगती है असंख्य बार मौत होती।यह उसके हिम्मत और कानून के प्रति सम्मान की बात है कि अपने किये कृत्य को पुलिस के सामने स्वीकार कर लिया। चेयरमैन उस्मान ने कहा कि देश के कानून मे सुधार की महति आवश्यकता है ताकि ऐसे घ्रणित काम करने वालो की रूह भी पनाह मांगे। अपराधी तभी डरेगा जब कानून मे दण्ड भयावह हो मानवाधिकार ऐसे लोगो को माफ नही करता जो दूसरो का जीने का हक छीनता हो।
Translate
Monday, May 7, 2018
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एवं सभी लायर्स धन्यवाद के पात्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment