कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपूर । अकबरपुर भाजपा सासद देवेंद्र सिंह "भोले "की चाची फूलकुंवर पत्नी स्व.सरमन सिंह उम्र 85 वर्ष का आज सुबह तड़के लंबी बीमारी के चलते पैतृक आवास लहरापुर रोड कंचौसी बाजार में निधन हो गया ।निधन की सूचना से कस्बे में शोक की लहर दौड गयी । उनके पैतृक आवास पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा ।उनका अंतिम संस्कार पैतृक गाँव मधवापुर में दोपहर में किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment