Translate

Sunday, May 6, 2018

शादी में की गई हर्ष फायरिंग का मुख्य आरोपी लाईसेन्सी राईफल सहित गिरफ्तार


गौरव शुक्ला  ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
 शाहजहाँपुर।। 28 अप्रैल की रात्रि में मोहल्ला ककरा थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहाॅपुर में घनेश्वर निवासी गोविंदपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली के पुत्र की बारात आई थी। बारात चढ़त के दौरान जब बारात ईदगाह रोड, बड़ा खुतबा के पास पहुंची तो घनेश्वर द्वारा अपनी लाइसेंसी राईफल से हर्ष फायरिंग करते समय बारात में लाईट लेकर चल रहे सद्दाम उम्र 20 वर्ष पुत्र मुन्ने शाह नि0मो0 शाहबाज नगर, थाना सदर बाजार की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। इस सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0-396/2018 धारा-302 भादंवि बनाम घनेश्वर पंजीकृत किया गया था। 6 मई  को उक्त अभियोग में नामजद मुख्य आरोपी घनेश्वर पाल को रोडवेज बस अड्डा शाहजहाॅपुर से मय लाईसेन्सी राईफल के गिरफ्तार किया गया है।

No comments: