शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। वर्तमान सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास खण्ड तिलहर में एक दिवसीय लोक कल्णाण मेला/लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ‘‘गाँधी’’ सदस्य जिला पंचायत श्री सौरभ सिंह ने मेले में फीटा काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर लोक कल्याण मेला एवं लाभार्थी सम्मेलन में विभागों के द्वारा लगाये गये स्टाॅलों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों योजनाओं की अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी मेले में आये हुए कृषकों एवं जनमानस को प्राप्त कराते हुए पात्रों को योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया। बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत कृषकों का बीमा किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थियों को चेकअप करते हुए दवाईयाॅ वितरित की गयी तथा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को प्रति वर्ष स्वास्थ्य के अन्तर्गत 5 लाख की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत ऐसी महिलाएँ जो पहली बार माँ बनने पर सभी टीकाकरण किया गया हो उन्हें 5 हजार रुपये 3 बार में खान-पान हेतु दिये जाने आदि की जानकारी ली । कृषि विभाग द्वारा कृषकों का पंजीकरण करने के साथ जानकारी दी गयी तथा जो कृषक पंजीकृत होंगे वह कृषक योजनाओं का लाभ उठायेंगे। कृषक अपने खेत की मिट्टी हेतु जाँच क्षेत्रीय कर्मचारी एवं राजकीय कृषि भण्डार से सम्पर्क कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा पात्रों को वृद्धा पेंशन के फाॅर्म जमा किये गये। खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 25 लाख ऋण पर 35 प्रतिशत छूट उद्योग लगाने पर मिलेगी। प्रधानमंत्री योजना के अन्तर्गत 10 लाख तक ऋण पर ब्याज मुक्त आदि की जानकारी दी गयी। महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र व्यक्तियों के नाम नोट किये गये। बड़ौदा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा 18 से 45 वर्ष के आयु वाले बेरोजगार पुरूष व महिलाओं के लिए निःशुल्क डेरी फार्ममिंग प्लस वर्मी कम्पोस्टिंग, कम्प्यूटर एकाउन्टिंग, महिला सिलाई प्रशिक्षण, ब्यूटीपार्लर, पोल्ट्री फार्ममिंग, पुरूष सिलाई, जनरल ई0डी0पी0 परचून की दुकान आदि, रेशम कोष उत्पादक उद्यमी, फोटोग्राफी एण्ड वीडियोग्राफी, सेलफोन रिपेयर एण्ड सर्विस, अचार पापड़ एवं मसाला बनाना, कस्टफूट स्टाल उद्यमी, टू-व्हीलर मैकेनिक, कृषि उद्यमी प्रशिक्षण आदि को प्रशिक्षण दिये जाने की जानकारी देते हुए नाम नोट किये गये। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत बच्चों को पढ़ने हेतु पंजीकरण करने की जानकारी दी गयी। लघु सिंचाई विभाग द्वारा 80 फिट मध्यम व गहरी बोरिंग की जानकारी दी गयी। पषु विभाग द्वारा पशुओं के मँुह पका, खुरपका टीकाकरण की जानकारी कृषकों को दी गयी इसके साथ ही पशु विभाग द्वारा दवाईयों का वितरण भी किया गया । बाल विकास परियोजना द्वारा बाल स्वास्थ्य पोषण माह जून/दिसम्बर 2018 तक नियमित टीकाकरण दिवस पर एवं गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रहने हेतु खान-पान एवं टीकाकरण की जानकारी दी गयी। जिला सूचना कार्यालय द्वारा जनमानस को ‘‘एक साल नई मिसाल’’ नामक पुस्तक एवं फोल्डर पाकेट बुक वितरित की गयी।इस अवसर पर संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती सीमा रानी, सं0 वि0 अ0 पंचायत श्री लाल जी राय समस्त विकास खण्ड अधिकारी तथा कर्मचारी एवं डाॅक्टर्स आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment