Translate

Thursday, May 10, 2018

10 मई को विकास भवन सभागार में विकास कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी श्रीमती डिम्पल वर्मा द्वारा प्रत्येक माह जनपद भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण किया जायेग, जिसमें चिन्हित कार्यक्रमों की समीक्षा विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन एवं स्थलीय निरीक्षण, कतिपय कार्यालयों का विस्तृत निरीक्षण एवं ग्राम का भ्रमण भी सम्पादित करेंगे। 10 मई को प्रातः 9 बजे विकास भवन सभागार में विकास कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की जायेगी तथा उसके बाद में योजनाओं/कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण एवं अपरान्ह में एक ग्राम का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि अपने विभाग में सम्पादित समस्त कार्यक्रमों/योजनाओं की अद्यावधिक प्रगति सहित  10 मई, 2018 को समीक्षा बैठक में निर्धारित स्थान व समय पर स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

No comments: