Translate

Saturday, May 5, 2018

प्रधानमंत्री की बहुआयामी योजना जन जन तक पहुँचे यही होगा प्रयास : क्रिष्ण मुरारी शुक्ला

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र   
कानपुर। प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रैल 2018 से 5 मई 2018 तक "ग्राम स्वराज अभियान -सबका साथ सबका गांव, सबका विकास कार्यक्रम मे कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र  के क्षेत्रीयमहामंत्री  कृष्ण मुरारी शुक्ला ने चौबेपुर विकास खण्ड के ग्राम रायगोपालपुर में चौपाल व कजरिया शेरपुर बैरा में प्रवास के दौरान ग्रामीणों को रात्रि चौपाल के माध्यम से केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों से अवगत कराया । और उनकी उपलब्धियों जिसमें उज्ज्वला योजना, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री भारत स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्रवासियों को अवगत कराया एवं  जनसमस्याओं को सुना और उनके निस्तारण करने के यथासंभव प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर महामंत्री अमिताभ त्रिपाठी ,अन्जू , अवधेश द्विवेद्वी प्रधान शिवमोहन कमल  , प्रधान राजेश कमल रामबालक यादव बलवीर यादव विनोद यादव बूथ  अध्यक्ष ,सेक्टर अध्यक्ष ,व काफी तादाद में ग्राम वासी उपस्थित रहे व 5 अप्रैल की सुबह प्रा०पा० व गाँव में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।इसी क्रम में आज ग्राम देदूपुर में कानपुर महानगर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी जी के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें रंजीत सिंह ,गिरिजाशंकर शुक्ला ,सन्तोष कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे ।।

No comments: