Translate

Saturday, May 5, 2018

जनता को शासन से जारी योजनाओं की जानकारी के साथ लाभार्थी को लाभ भी मिले : योगी आदित्यनाथ

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । आज कानपुर पहुचे उत्तर प्रदेश के प्रभाव शाली मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अधिकारियो सै कहा आपदा प्रभावित वाले गांवो में राजस्व वसूली न कि जाये।आपदा प्रभावित गांवों को ग्राम स्वराज योजना के तहत संतृप्त किया जाये । पीड़ित परिवार की बेटियों की शादी मुख्य मंत्री  सामूहिक विवाह योजना के  अन्तर्गत करायी  ।गांवो में आई आपदा से सप्ताह भर के अंदर बिधुत  आपूर्ति बहाल करे इसके लिए युद्ध स्तर कर विधुत  विभाग कार्य करे। आपदा पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित कराये तथा अधिकारी पहले से ही कच्चे मकान वालो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे इस हेतु धनराशि की कोई कमी नही है ।पशुधन छति  के अन्तर्गत दुधारू पशु ,  बकरी ,मुर्गी ,घोड़ो आदि की छति के अनुसार अनुदान दिया जाये । वन विभाग आंधी में टूटे पड़े पेड़ो  का निरीक्षण कराये जो लटकी हुए पेड़  हो उन्हें  तत्काल हटवाए ताकि कोई घटना न हों । आपदा प्रभावित गांवों में पेयजलापूर्ति सुनिश्चित की जाये इसके लिए जरूरत पड़ने पर टैंकरों से भी पेयजल आपूर्ति की जाये ।आपदा से पीड़ित  घायलों के उपचार की  समुचित व्यवस्था हो तथा सहायता राशि उन तक समय से  पहुचे । आपदा से जिन फसलों का नुकसान हुआ उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किया जाये। उक्त निर्देश मा 0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कानपुर नगर , कानपुर देहात के आपदा प्रभावित गावो की समीक्षा करते हुए सर्किट हाउस के सभगार में अयोजित बैठक में   अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में आपदा से प्रभावित परिवार जो बेघर हो गए है उनको प्रधानमंत्री आवास योजना  में आवास दिया जाये और उनकी बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कराया जाये इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि समूहिक विवाह कार्य्रकम का इंतजार न करके उन बेटियों का विवाह जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में कराया जाये। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित ग्रामो को 7 दिनों के अंदर बिधुत आपूर्ति बहाल की जाये । मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन फसलों का नुकसान हुआ है उन्हें  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना  में लाभ दिलाया जाये तथा  जिन कटी सफलो  का नुकसान हुआ है उनको भी 10 से 15 प्रतिशत फसलों का   मुआवजा दिलाया जाये। आय , जाति तथा निवास प्रमाण पत्र तीन दिनों में निर्गत करा दिया जाये। नोकरियों में पुलिस वैरिफिकेश 24 घटे में कराया जाये  इसमे  देरी  करने वाले कर्मचारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चिय की जाये। विधवा  , दिव्यांगों आदि   लाभार्थियों की पेंशन के प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चिय करे । मुख्यमंत्री जी ने ग्राम स्वराज योजना की समीक्षा करते हुए जनपद कानपुर नगर के चयनित  46  तथा कानपुर देहात के 37 चयनित ग्रामो में ग्राम स्वराज योजना से अनुसूचित जाति जनजाति के लाभार्थियों को  गावो में संचालित केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी की , जिस पर जिलाधिकारी  श्री  सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चयनित 46  ग्रामो में चौपाल लगाकर  योजनाओ से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है जिसमें  प्रधानमंत्री आवास योजना , उज्ज्वला योजना , प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, इंद्र धनुष योजना के अन्तर्गत टीकाकरण  के तहत लाभार्थियी को लाभान्वित किया जा रहा है । ग्राम स्वराज योजना के  अन्तर्गत चयनिय ग्रामो के मजरों का भी विधुतीकरण कार्य 10 मई तक पूर्ण करा दिया जाएगा ।इसी प्रकार जिलाधिकारी कानपुर देहात ने बताया कि चयनित ग्रामो में  चौपाल लगाकर ग्राम वासियो को शासन की लाभकारी योजनाओ की जानकारी देकर उन्हें भी लाभान्वित किया जा रहा है । बैठक में  औधोगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना , सांसद  अकबरपुर श्री देवेंद्र सिंह भोले , महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय , विधायक  श्री अभिजीत सिंह सांगा , विधायिका  श्रीमती नीलिमा कटियार , एमएलसी श्री  अरुण पाठक  मण्डलायुक्त श्री सुभाष चंद शर्मा , एडीजे , आईजी , डीआईजी कानपुर नगर  सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

No comments: