Translate

Wednesday, May 16, 2018

पूर्वी दिल्ली में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत छः शिविरो का सफल आयोजन

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व सांसद महेश गिरी ने पूर्वी दिल्ली की आठ विधानसभाओं में सिलसिलेवार लगे छः शिविरों के सफल आयोजन और सहयोग हेतु सभी कार्यकर्ताओ व अधिकारिायो को धन्यवाद दिया व बताया कि जल्द ही यंत्र वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया जाएगा जिसमें सभी को यंत्र का वितरण किया जाएगा। जांच शिविरो की श्रंखला में आज का अतिंम शिविर नगर निगम सामुदायिक भवन राजगढ़ कालोनीए गांधी नगर में हुआ। रोज की भांति आज के शिविर में भी सेकड़ों वरिष्ठ बुजुर्ग नागरिकों ने अपने जरूरतानुसार बैसाखीए वाॅकर, कान की मशीनए चश्मेंए ट्रायपाॅड, दांत आदि हेतु जांच कराई।जांच शिविर कार्यक्रम में निगम पार्षद कंचन महेश्वरीए रोमेश गुप्ता व श्याम सुंदर अग्रवाल तथा  कृष्ण भारद्वाजए जितेन्द्र चैधरीए प्रताप परिहार व सशील चतुर्वेदीए अतुल गुप्ताए प्रशान्त तिवरी व रविन्द्र अग्रवाल तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय आर0डब्लू0ए0 पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments: