शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त श्री संजय आर0 भूसरेड्डी ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र 2017-18 में विभाग द्वारा गन्ना घटतौली रोकने व गन्ना माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान संचालित किये गये जिसके तहत प्रदेष के विभिन्न अधिकारियों एवं गठित जाॅच दल द्वारा गन्ना क्रय केन्द्रों के कुल 19,800 निरीक्षण किये गये। निरीक्षण में 151 गम्भीर किस्म की व 1316 सामान्य प्रकृति की अनियतिताएं पकड़ी गई जिन पर प्रभावी कार्यवाही कराते हुए 171 तौल लिपिकों के लाइसेंस निलम्बित कर दिये गये तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही कराई जा रही है। 15 प्रकरणों में सम्बन्धित के विरूद्ध एफ0आई0आर0 भी दर्ज कराई गयी है।श्री भूसरेड्डी ने यह भी बताया कि गन्ना माफियाओं द्वारा की जा रही गन्ने की अवैध खरीद की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही कराई गयी। माफियाओं के विरूद्ध 28 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई तथा 5904.92 कुन्टल गन्ना भी जब्त किया गया है। जिसका मूल्य रु0 17.72 लाख है।
No comments:
Post a Comment