कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया गया प्लेटिनम जुबली समारोह । बतौर मुख्यअतिथि आयुध निर्माणी बोर्ड के महानिदेशक एवं अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने अपने सम्बोधन मे कहा कि राष्ट्र की सेवा में समर्पित एवं सशस्त्र सेनाओं को रक्षा सामग्री आपूर्ति में आयुध निर्माणी का खासा योगदान रहा है। निर्माणी की क्रियाशीलता मेें कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय है। उन्होने कहा कि घर परिवार व समाज से कही बड़ा होता है देश। हर ब्यक्ति को चाहिये वह देश हित मे जितना बन सके कार्य करे । उनका कार्यक्रम आयोजको ने मुख्य अतिथी का मालाओ से स्वागत किया।आयुध निर्माणी के वरिष्ठ महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन पूर्व वरिष्ठ महाप्रबंधक कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही अतिथियों ने सारगर्भित उद्बोधन किए। अतिथियों के स्वागत उपरांंत अर्मापुर विद्यालय आयुध निर्माणी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत पेश किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम
आयुध निर्माणी प्लेटिनम जुबली समारोह के दौरान आरमरीना ग्राउंड के मंच पर बच्चो द्वारा सांस्कृति संध्या आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों और सिंगर ने
अपनी प्रस्तुतियां से जहाँ लोगो का दींल जीता वही दीगयी प्रस्तुती पर तालिया भी बटोरी। निर्माणी जुबली कार्यक्रम के दौरान आयुध निर्माणी प्लेटिनम द्वार का लोकार्पण भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन, फील्डगन फैक्ट्री महाप्रबंधक शैलेंद्र नाथ, स्माल आर्म्स फैक्ट्री महाप्रबंधक एचआर दीक्षित,अपरप्रबंधक राजीव कुमार, रितु राज द्विवेदी, विनय अवस्थी, विनोद तिवारी, प्रेम शंकर गुप्ता, शशि कान्त उपाध्याय, अवधेश तिवारी, शैलेन्द्र पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में निर्माणी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रभात फेरी निकाल मनाया गया स्थापना दिवस
कानपुर । आयुध निर्माणी कानपुर संस्था के 75 वां वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। यह रैली समाज सदन से शुरू होकर सीनियर क्लब पर समाप्त हुई। इस दौरान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के चेयरमैन सुनील कुमार चौरसिया ने ध्वजा रोहण कर सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। इसके साथ ही सीनियर क्लब में प्लेटिनम जुबली के नाम पर उद्घाटन किया गया।
No comments:
Post a Comment