Translate

Friday, May 4, 2018

अच्छी रैंक लाने वाले छात्र व छात्राओं का स्कूल स्टाफ ने किया सम्मान समारोह

आगरा।। आंवलखेड़ा, श्री दान कुंवर सिंह इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ।आगरा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की मां के नाम से आवलखेड़ा स्थित इंटर कॉलेज दॉन कुंविर में छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया आगरा  जिले में 8वीं रैंक प्राप्त कर चुके प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ श्रेणी में आने वाले छात्र छात्राओं के  साथ उनकी पिताओं को  भी सम्मानित किया गया। सम्मान करने वालों में नदीम खान, हाइस्कूल 85%, शिबाँसु सिंह, इंटर, 88%, कु प्रभुता, इंटर, 83.8%, टीनू शर्मा, हाइस्कूल, 88.5% इस मौके पर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ ममता शर्मा, प्रबंधक अरविंद माहेश्वरी, पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर डी के सिंह, डॉ रेणु दास, गायत्री शक्ति पीठ के बाबा बालकदास, रामबाबू शर्मा, स्कूल स्टाफ एविन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह,शैलेंद्र सिंह, ब्रजेश्वर उपाध्याय, राजकुमार, भरत किशोर, कृष्णकांत शर्मा, जगदीश सिंह, टीना सिंह, बन्दना शर्मा, बबली, विनोद गुप्ता, जयप्रकाश, प्रधानपति बंटी चौहान, संचालन राजकुमार चौरसिया ने किया। इसके साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: