Translate

Tuesday, May 8, 2018

भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने भी की पुष्टी ,नगर निगम व जलकल विभाग में है करोड़ो का गोलमाल

भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने लगाए भाजपा की ही नगर निगम पर आरोप

किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुँचाने के लिए काम कर रहा है नगर निगमजलकल विभाग व इसके कर्मचारी

फिरोजाबाद।। जनपद के नगर निगम व जलकल विभाग पर आरोप लगने का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है जी हां इस बार भाजपा के महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने मोर्चा खोलते हुए कहा कि जब उक्त टेंडर 27 तारीख को उठना था तो फिर क्यों इसको लेट किया गया जान बूझकर किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए इस टेंडर को लटकाया गया पूरा का पूरा नगर निगम व जलकल विभाग किसी व्यक्ति विशेष के लिए काम कर रहा है जो कि सरासर गलत है जनता के पैसे की लूट की जा रही है इस पूरे प्रकरण पर महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता से बात की और पूछा आपकी सरकार आपकी मेयर नूतन राठौर है फिर इस तरीके के भ्रष्टाचार को क्यों अनदेखा किया जा रहा है ऐसे लोगों पर कब तक कार्यवाही होगी जिस पर उनका कहना था कि हम इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों के साथ शीर्ष नेतृत्व से करेंगे और जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जब हमने जलकल विभाग के अधिकारी एहसान उल हक से बात की तो उन्होंने बताया जेई मुंशीलाल वर्मा का एक्सीडेंट हो जाने के कारण उक्त टेंडर लेट हो गया इसमें हम लोगों का कोई भी हस्तक्षेप नहीं है ऐसे में देखने वाली बात यह है कि जनता आरोप लगाए विपक्ष आरोप लगाए तो आप कह सकते हैं कि राजनीति हो रही है लेकिन जब आपकी ही पार्टी के महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता आरोप लगा रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि कहीं न कही तो मामला गम्भीर है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: