चीख सुन भीड़ ने पकड़ा-डायल 100 को किया फोन-थाना पुलिस आई मौके पर
बालिका के पिता ने दी थाने में तहरीर
फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में थाना रामगढ़ क्षेत्र के कश्मीरी गेट वारसी मस्जिद 19/1 निवासी जाकिर की पांच वर्षीय पुत्री जीनत अपने घर के बाहर अभी करीब एक घंटे पहले साढ़े चार बजे करीब खेल रही थी , इसी दौरान वहां से निकलते एक युवक ने उसे गोद मे उठा लिया और लेकर भागने लगा। जब बालिका रोने लगी और उसकी चीख परिजनों ने सुनी तो लोगो संग उसके पीछे भागे और उसे पकड़ लिया, डायल 100 को फोन किया उसके न आने पर थाने में बताया तब थाना पुलिस मौके पर पहुँची, आरोपी को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया युवक ने पूछताछ पर अपना नाम जितेंद्र पुत्र विनोद नारायण नगर बताया है। साथ ही बताया पिता की तहरीर पर कार्यवाही की जा रही है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment