Translate

Tuesday, May 8, 2018

मा0 राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज ने विकास खण्ड खुटार स्थित ग्राम सिमरा वीरान में गोकुल ग्राम एवं प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ



शाहजहाँपुर से ब्यूरो चीफ गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मा0 राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज ने विकास खण्ड खुटार स्थित ग्राम सिमरा वीरान में गोकुल ग्राम एवं प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि सिमरा वीरान ग्राम को अब गोकुल ग्राम से जाना जायेगा। उन्होंने 30 मैत्री पैरावेट्स को ए0आई0 किट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि गोकुल ग्राम 8 करोड़ 32 लाख की लागत से बनेगा। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे पशु की नस्ल में सुधार नहीं होगा तब तक गोवंश का पूर्ण रूप से विकास नहीें हो सकता। उन्होंने कहा कि कृत्रिम गर्भधान से देशी गायों में आने वाली नस्लों में दूध उत्पादकता में सुधार होगा। इसके साथ ही यह भी कहा कि कृत्रिम गर्भधान से 90 प्रतिशत गाय, बछिया को ही जन्म देंगी। इससे गायों की संख्या में वृद्धि होगी तथा किसानों की आय में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि गोकुल ग्राम देशी प्रजाति के विकास के लिए एक केन्द्र के रूप में कार्य करेगा और प्रजनन क्षेत्र में किसानों को पशुओं की आपूर्ति हेतु संसाधन का काम करेगा। उन्होंने कहा कि देशी गायांे का दूध कार्बोनिक मैन्योर, वर्मी कम्पोस्ट, मूत्र आसवन की बिक्री और घर में उपयोग के लिए बायोगैस से बिजली का उत्पादन और पशु उत्पादों की बिक्री से गोकुल ग्राम स्वतः आत्मनिर्भर और आर्थिक उत्पन्न करेगा। उन्होंने कहा कि गोकुल ग्राम किसानों, प्रजनकों और मैत्री के लिए भी प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में कार्य करेंगे वही जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने लोक कल्याण मेले में लगे स्टाॅलों का विभाग बार निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव पशुधन, केन्द्रीय आयुक्त, क्षेत्रीय विधायक, वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

No comments: