Translate

Saturday, May 5, 2018

स्वास्थ्य जागरूकता शिविर मे 275 का किया गया परीक्षण

कानपुर से मधुकर कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । परियर ग्राम मे रामा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर कानपुर व जनता मेडिकल स्टोर परियर के द्वारा  शुक्रवार को स्थानीय बाबा बलखण्डेस्वर मंदिर परिसर में निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ो मरीजों की जाँच कर दवा व उचित सलाह दी गई।शिविर में बाल रोग,स्त्री रोग,हड्डी, ह्रदय,नाक, कान, गला,मधुमेह, दमा ,आंख ,मनोरोग सहित 275  मरीजो का निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टरो द्वारा किया गया। गम्भीर मरीजो को शनिवार को  रामा मेडिकल  हॉस्पिटल में लेजाकर भर्ती कर समुचित इलाज किया जाएगा। डॉ जीशान,डॉ खलिद, डॉ आशीष गुप्ता,डॉ अपूर्वा गुप्ता,डॉ अनम आदि डॉक्टरो ने आए हुए सभी मरीजो का चेकप किया।नर्सिंग स्टाफ में नेहा,दीप कुमार,देवेंद्र फार्मेसी में अक्षय तिवारी व मार्केटिंग के अजीत कुमार ,निशांत मौजूद रहे।

No comments: