Translate

Thursday, May 3, 2018

नालियों मे लगा गंदगी का अम्बार कहां गया स्वच्छ भारत का स्वच्छता अभियान

लखीमपुर खीरी।। जिले में ग्रामीण  क्षेत्रों को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का प्रयास करते हुए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाखों रुपये खर्च किये जा रहे है !लेकिन मोटी रकम खर्च करने के बाद भी आस्तित्व में बदलाव केवल नाम मात्र ही है स्वच्छ भारत के सपनों के साकार करने हेतु स्वच्छता अभियान चलाकर नगर  व ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।लेकिन नगर व् ग्रामीण क्षेत्रों के जिम्मेदारों द्वारा चलाया जा रहे अभियान से संतोषजनक परिणाम नही दिख रहे है।ऐसा ही एक मामला लखीमपुर जिले के कई ग्राम भगेंली,भोगियापुर,आदि ग्रामपंचायतो का सामने आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भगेंली,भोगियापुर में सरकार के स्वच्छता अभियान चलाए जाने के बाबजूद यहाँ नाली की सफाई अच्छी तरह नही हो रही है। नाली साफ करने के नाम पर सफाई कर्मचारी 200 रुपये बाले मजदूर कही से लेकर कभी एक तो कभी डेढ़ तोदो महीने में आता है। आज तक नियुक्त सफाई कर्मी  द्वारा कभी नाली का सफाई कार्य नही किया गया है ।बता दे की नालियों को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा कि गांव में नालियों के सफाई के नाम पर केवल कागजो में ही खानापूर्ति हो रही है । तथा सरकारी धन का बन्दरबाट किया जा रहा है। तथा प्रधान मंत्री मोदी जी  व् उनके सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में जिम्मेदारों द्वारा गंदगी तथा जल जमाव उत्पन्न कर लोगों के जान को जोखिम में  दाल रहें हैं । लेकिन इस प्रदूषित वातावरण में लोग जीने को विवश हैं। उक्त समस्यायों के समाधान हेतु विभागीय जिम्मेदारों द्वारा कौन सा ऐसा प्रभावी कदम उठाया जाता है कि दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए समस्याएं का समाधान  किया जा सके ।

शिवेन्द्र सिह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: