Translate

Thursday, May 3, 2018

टाटा मैजिकों व ओवरलोड वाहनो को रूकवाने व कार्यवाही के लिए बार एसोसिएशन मोहम्मदी ने दिया प्रार्थना

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। मोहम्मदी गोला शाहजहांपुर मार्ग पर बिना किसी रोकटोक के चल रहीं टाटा मैजिकों व ओवरलोड वाहनो को रूकवाने के लिए बार एसोसिएशन मोहम्मदी ने संपूर्ण समाधान दिवस में एक प्रार्थना  देकर कार्रवाई की मांग की है। दिवसाधिकारी ने प्रार्थना पत्र लेकर कार्रवाई का आश्वासन अधिवक्ताओं को दिया है। दिवसाधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में अधिवक्ताओं ने कहा है कि मोहम्मदी मे गोला से शाहजहांपुर मार्ग चलने वाली टाटा मैजिको के चालक बिना किसी रोकटोक के निडर होकर क्षमता से अधिक 20 से 22 सवारियां भरकर चला रहें हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं इसके अतिरिक्त ओवरलोड वाहन दैनिक रोड पर चलते दिखाई दे रहे हैं। जिससे आम जनमानस को रास्ते पर निकलने मे काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है।इन डग्गामार वाहनों के चलने में मोहम्मदी पुलिस की सहमति से टाटा मैजिक चालक व ओवरलोडिंग वाहनों के स्वामी व ड्राइवर कर रहे हैं।इस संबंध में कई बार स्थानीय पुलिस को मौखिक रूप से कहा जा चुका है लेकिन पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।जनमानस के हितों को देखते हुए उनकी जान व माल का खतरा हर समय बना रहता है। आए दिन टाटा मैजिको के पीछे एंगिल पर चार से पांच सवारियां लटकते हुए देखी जा सकती हैं। इस संबंध में पुलिस की घोर लापरवाही स्पष्ट रूप से प्रतीत होती दिखाई दे रही है। इन ओवरलोड वाहनों को चलने से ना रोका गया तो बार एसोसिएशन मोहम्मदी रोड पर जाम लगाकर वाहनों को स्वयं रोककर कार्यवाई करने को विवश होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।अधिवक्ताओं ने मांग की है कि टाटा मैजिक व ओवरलोड वाहनों को गोला से मोहम्मदी मार्ग पर रोककर उन पर कानूनी कार्रवाई की जावे,जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो। प्रार्थना पत्र पर बार संघ अध्यक्ष गोविन्द खरे, पूर्व बार संघ अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर-खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: