कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब की बाँगरमऊ इकाई का गठन आज दोपहर नगर के ब्लाक रोड स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सम्पन्न होगया। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयाशंकर यादव व महामंत्री विशाल सिंह तथा सलमान खाँ की उपस्थित थे।चुनाव बडे मितब्यता पूर्ण वातावरण मे हुआ। बाँगरमऊ इकाई के अध्यक्ष पत्रकार साहिल आर०जे० व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरउजाला के गंजमुरादाबाद संवाददाता आनंद प्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष अविरल राज अग्निहोत्री तथा महामंत्री देवेंद्र तिवारी व संगठन मंत्री देवेंद्र पटेल को चुना गया |वरिष्ठ मंत्री हेतु ऐराज खाँ बबलू,मंत्री इरफान खाँ सांस्कृतिक मंत्री रमाकांत यादव व मीडिया प्रभारी विक्रम निषाद को चुना गया वहीं कोषाध्यक्ष हेतु पुन्नू पांडे का चयन हुआ | वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक यादव को संस्था का मुख्य सरंक्षक मनोनीत किये जाने का सभी उपस्थिति पत्रकारों ने स्वागत किया |इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि व बाँगरमऊ नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष इजहार खाँ ने सभी अतिथियों व उपस्थिति क्षेत्रीय पत्रकारों का स्वागत करते हुए प्रेस क्लब हेतु एक बिसवा जमीन देने का ऐलान व हर संभव मदद का आश्वासन दिया |मुख्य अतिथि वीरेंद्र यादव व विशाल सिंह ने पत्रकार हितो की हर लड़ाई संगठित होकर लड़ने व हर संभव मदद देने का आश्वासन अपने संबधोन में दिया |समारोह में वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार अनुपम आलोक, विमल अग्निहोत्री एवं रामसेवक यादव को प्रतीक चिन्ह देकर व हामिद अली, राजेश गुप्त व सतीश बाजपेयी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया | समारोह में व्यापार मंडल अध्यक्ष रवीकांत गुप्ता, पत्रकार फजलुर्हमान, अभिषेक पांडेय (शालू) संजीव त्रिवेदी, आशू श्रीवास्तव, सुशील कुमार, शफीक खाँ सहित बड़ी तादाद में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार तथा क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थिति रहे |समारोह का संचालन भाई फजलुर्हमान ने किया वही समारोह के मुख्य संयोजक व प्रेस क्लब के नवमनोनीत अध्यक्ष साहिल आर०जे० ने सभी अतिथियों व उपस्थिति क्षेत्रीय पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया |
Translate
Monday, May 7, 2018
प्रिंट एवंम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब गठन साहिल,आर जे बने अध्यक्ष
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment