Translate

Monday, May 7, 2018

माँ गंगा स्पर्श सफाई महा अभियान घण्टों चलाया गया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। प्रत्येक रविवार की तरह बिठूर के गंगा घाटों पर चलाया गया स्पर्श गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाभियान में भैरव घाट सीताघाट कौरव घाट पांडव घाट सहित गंगा तट गंगा में पड़े कूड़े कचरे की की गई साफ़-सफ़ाई। वहीं पर मौजूद तीर्थ पुरोहित व तीर्थ यात्रियों से गंगा में हवन सामग्री पॉलिथीन मूर्ति आदि विसर्जन ना करने की अपील भी की गई । इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा पवन चौहान मोहित द्विवेदी छमाकांत हरिप्रसाद भूरा आदि ने दिल खोलकर सहयोग किया रहे प्रदीप शुक्ला भी मौके पर।

No comments: