Translate

Monday, May 7, 2018

ब्लॉक कार्यलय की जगह पर बन रहा है 80 लाख की लागत से किसान केंद्र

आगरा। एत्मादपुर ब्लाक प्रमुख के निर्वाचन के बाद ब्लॉक कार्यालय पर पहली बैठक आहूत की गई जिसमें एत्मादपुर ब्लाक क्षेत्र के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रस्ताव रखे।एत्मादपुर ब्लाक प्रमुख राजा बेटी बघेल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद पुनर चुनाव में सत्यवीर सिंह तोमर ने एत्मादपुर के नए ब्लॉक प्रमुख के रूप में शपथ ली थी। इसके बाद आज सोमवार को ब्लॉक कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख सत्यवीर सिंह तोमर तथा वी डी ओ तूलिका श्रीवास्तव ने की। एत्मादपुर ब्लाक प्रमुख के भाई तथा वरिष्ठ भाजपा नेता जगबीर सिंह तोमर ने बताया कि बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य उन्हें अपने क्षेत्र की समस्याओं जिनमें पानी बिजली खड़ंजा तथा जल निकासी जैसी समस्याओं को लेकर अपनी बात कही साथ ही इनके निस्तारण की मांग की। साथ ही बताया कि सदस्य द्वारा बताई गई समस्याओं के प्रस्ताव ले लिए गए हैं और 15 दिन के अंदर इन पर कार्यवाही शुरू हो जाएगी।
बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि ब्लॉक कार्यालय की जमीन पर ही किसान सुविधा केंद्र बनने जा रहा है जिसके लिए शासन से करीब 80 लाख रूपय भी स्वीकृत हो चुके हैं इसमें किसानों की खाद बीज से लेकर सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा। यह किसान केंद्र जून तक बनकर किसानों की सेवा के लिए तैयार हो जाएगा।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: