फिरोजाबाद।। जनपद की तहसील टूंडला में कई कार्यालयों के चोरों ने चटकाए ताले तहसीलदार कार्यालय एसडीएम कार्यालय में चोरी करने की की गई कोशिश, चोरी हुए सामान की अभी नहीं हो पा रही है पड़ताल रात में चोरों ने तहसील को ही बनाया निशाना तहसील के प्रत्येक कमरे का ताला तोड़कर चोरी करने की की गई कोशिश यही नही पुलिस के सीओ टूंडला के कार्यालय के भी चटकाए ताले यूपी पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी बात है जब तहसील ही नहीं है सुरक्षित तो आम जनता अपने आप को कैसे सुरक्षित समझे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment