Translate

Friday, May 11, 2018

जिले में 58 लाख 35 हजार 900 रुपये की राहत आपदा का हो चुका वितरण

मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में अच्छा कार्य कर रहे सभी जिलों के अधिकारी

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश चंद्र शर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से हुई वार्ता के दौरान कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के क्रम में अब आंधी तूफान आदि के कारण हुए नुकसान जान माल में मदद को देरी नही होनी चाहिए को लेकर सभी जिले के जिलाधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं। पहले से दी गई चेतावनी के कारण तैयारियां पूर्ण कर की गई और पिछली बार की अपेक्षा घटनाओ में काफी कमी आयी है। सभी प्रभारी मंत्रियो को भी यूपी के जिलों में जाकर राहत आपदा दिलवाने के कार्य करें। उन्हें चार जिलों आगरा, मथुरा, अलीगढ़, फ़िरोज़ाबाद की जिमेदारी दी गई है वे आगरा से सीधा यहाँ आये हैं। मृतकों में आगरा तीन कुल 48 और मथुरा में तीन, दो फ़िरोज़ाबाद में दो की मौत हुई है। मथुरा में तीनों मृतकों को चार चार लाख रुपये दिए गए हैं। वहीं फ़िरोज़ाबाद में भी दो मृतकों धर्मेंद्र और रमेश चंद्र को चार चार लाख रुपये की मदद दी गई है। बाकी जिले में अब तक राहत आपदा में 58 लाख 35 हजार नौ सौ रुपये की मदद की जा चुकी है। घायलों में किसी को 12700, किसी को 4300 तो पशुधन में 30-30 हजार की मदद की गई है। आगे कहा पूर्व की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। अब वे अलीगढ़ को रवाना हो रहे है। इलाहाबाद में हुई अधिवक्ता की हत्या को लेकर लॉ एंड आर्डर।में सुधार न होने पर कहा जहां घटनाएं हो रहीं हैं वहाँ कार्यवाहियां भी तुरंत हो रहीं हैं।इस दौरान शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा, डीएम नेहा शर्मा,एसएसपी राहुल यादवेन्दु, महापौर नूतन राठौर संग काफी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: