Translate

Friday, May 11, 2018

हेल्मेट न पहनने वाले और सीट बेल्ट न लगाने वाले सरकारी कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों पर होगी कार्यवाही

फिरोजाबाद।। पुलिस अधीक्षक राहुल यादुवेन्दु ने बताया की पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र ने निर्देेशित करते हुए कि ज्यादातर पुलिस कर्मियों द्वारा न तो हेल्मेट पहना जाता हैं और न ही उनके अथवा उनकेे ड्राइवरों द्वारा सीट बेल्ट का प्रयोग किया जाता हैं। जिनकी तस्वीरें अधिकांश समाचार पत्रों में प्रकाशित हेाती रहती हैं। जिनका संज्ञान लेते हुए मा0मुख्यमंत्री,उ0प्र0 सरकार द्वारा निर्देश दिए गये है कि सभी सरकारी कार्यालयों के सामने संवेदनशीलता के साथ इसकी चैकिंग सुनिश्चित करायी जाए तथा हेल्मेट न पहनने वालों के साथ ही सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले सभी कर्मियों को अन्तिम हिदायत देने के बाद यदि उक्त कर्मियों द्वारा इसे संवेदनशीलता के साथ न लिया जाए तो उनसे व्यक्तिगत भुगतान प्राप्त कर चालान सुनिश्चित किया जाए, ताकि उक्त कृत्य की बार-बार पुनरावृत्ति न हो सके।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: