Translate

Wednesday, May 16, 2018

किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया।अपर जिलाधिकारी सर्वेश कुमार ने कहा कि किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द निदान दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसान बन्धुओं को गेंहूँ खरीद एवं गन्ना खरीद में जो समस्याएं आ रही हैं उनका समयान्तर्गत निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने किसान भाईयों को आश्वासन दिया कि उनकी जो समस्याएँ हैं उसका प्रार्थना-पत्र लिखकर दें जिससे उसका समयान्तर्गत निस्तारण किया जायेगा। किसान भाईयों द्वारा बताया गया कि लगभग हर गेंहँू क्रय केन्द्र पर बिचैलियों द्वारा तौल कराये जाने पर पैसों की माँग की जाती है जिस पर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा जाॅच कर सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इसके उपरान्त किसान गुरूदीप सिंह द्वारा बताया गया कि उनका गेंहूँ काफी दिनों से पड़ा है पर्ची कटाने के बावजूद भी गेंहूँ क्रय केन्द्र पर गेंहूँ नहीं खरीदा जा रहा है। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी किसान बन्धुओं के जल्द से जल्द गेंहूँ क्रय किये जायें।इस अवसर पर किसान हिमांशु वर्मा ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि रोजा चीनी मिल में सीरा नदी में बहता है जिससे नदी का पानी दूषित हो रहा है एवं प्रदूषण फैल रहा है प्रदूषण की वजह से क्षेत्रीय जनमानस में बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ रहा है जिस पर अपर जिलाधिकरी ने जिला गन्ना अधिकारी से जानकारी करते हुए पाया कि चीनी मिल की दीवार टूट गयी जिस कारण सीरा नदी में बह रहा है इस पर अपर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल टूटी हुई दीवार की मरम्मत करायें।वही अपर जिलाधिकारी ने किसान बन्धुओं को फसली बीमा योजना की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ फसलों में उरद, तिल, धान, बाजरा, मक्का, मूँगफली आदि फसलों का बीमा अवश्य करायें। जिससे आने वाली दैवीय आपदायें जैसे जल भराव, ओलावृष्टि, भूस्खलन अथवा कटाई के उपरान्त क्षति, बेमौसमी या चक्रवातीय वर्ष आदि से किसान बन्धुओं को नुकसान पहुँच सकता है। यदि किसान भाईयों ने प्रधानमंत्री बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा करा लेंगे तो दैवीय आपदाओं से भरपाई की जा सकती है। इस अवसर पर डी0सी0मनरेगा, खाद एवं विपणन अधिकारी, जिला वन अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी आदि सम्बन्धित विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments: