Translate

Saturday, May 5, 2018

2 मई को आए तूफान और भारी बारिश में हुए घायलों का हाल जानने पहुंचे : योगी

आगरा। 2 मई को आये तूफान और भारी बारिश से प्रभावित ईलाकों और राहत कार्य की मॉनिटरिंग करने आये सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सुबह सर्किट हाउस में अधिकारियो के साथ मीटिंग की और फिर उसके बाद घायल लोगों का हालचाल जानने के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज पहुँचे। सूबे के मुखिया के आगमन को लेकर चिकित्सक भी सतर्क नजर आये। एस एन मेडिकल कॉलेज पहुचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मरीजों से बातचीत की और उनका हाल जानने के साथ साथ उपचार कैसा मिल रहा है इसकी भी जानकारी ली। सूबे के मुखिया ने सभी पीड़ित और घायलों को आश्वासन दिया कि इस दुःख की घडी में सरकार सरकार उनके साथ खड़ी है।
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल पहुंचे, यहां भी बड़ी संख्या में तूफान के दौरान घायल हुए लोग भर्ती हैं। सूबे के मुखिया ने मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। घायल मरीजों ने सूबे के मुखिया को अपने बीच पाकर खुश दिखाई दिए और सरकार से मदद मिलने की आस भी जागी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: