शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि प्रदेश की सरकार गन्ना विकास समितियों की शीर्ष संस्था गन्ना संघ द्वारा निर्धारित उर्वरक वितरण लक्ष्यों के सापेक्ष पूरे प्रदेश की 169 गन्ना विकास समितियों ने शत-प्रतिशत से अधिक का उर्वरक वितरण किया। प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त/निबंधक उत्तर प्रदेश सहकारी गन्ना विकास समितियाँ श्री संजय आर0 भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना संघ द्वारा यूरिया वितरण के लक्ष्य 164230 मै0 टन के सापेक्ष प्रदेश के गन्ना किसानों को गन्ना समितियों के माध्यम से 176879 मै0टन यूरिया वितरित किया गया, जबकि डी0ए0पी0 वितरण के लक्ष्य 24238 मै0टन के सापेक्ष 32812 मै0टन डी0ए0पी0 वितरित किया गया। इसी तरह एन0पी0के0 वितरण के लक्ष्य 20871 मै0टन के सापेक्ष 22578 मै0टन एन0पी0के0 वितरित किया गया।आयुक्त ने बताया कि नाबार्ड योजनान्तर्गत वितरित किये गये ऋण के सापेक्ष प्रदेश की 169 गन्ना विकास समितियों द्वारा 90.57 प्रतिशत ऋण की वसूली की गयी। गन्ना किसानों को रु0 27510.73 लाख का ऋण वितरित किया गया था, जिसके सापेक्ष रु0 24917.64 लाख की वसूली हुई। आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उत्तर प्रदेष द्वारा गन्ना संघ एवं सहकारी गन्ना विकास समितियों के मध्य लागू एक मुष्त समाधान योजना को 30 जून, 2018 तक बढ़ाया गया, जिसके अन्तर्गत सहकारी गन्ना विकास समिति बदायूँ व छितौनी के प्रस्ताव प्राप्त हुए और प्रस्ताव स्वीकृति के उपरान्त गन्ना समिति बदायूँ से 3,39,65, 947.74 रु0 तथा गन्ना समिति छितौनी से 1,92,32, 794.22 रु0 कुल 5,31,98 741.96 रु0 की प्राप्ति गन्ना संघ को होगी। इसके अतिरिक्त सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं गन्ना कृषकों के मध्य लागू एक मुष्त समाधान योजना को भी 30 जून, 2018 तक बढ़ाया गया है। पूर्व में लागू एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 11431 गन्ना कृषकों द्वारा योजना का लाभ उठाते हुए बकाया मूलधन के बराबर ब्याज जमा किया गया था, अब अधिसंख्य गन्ना कृषक इस योजना से लाभान्वित हो सकेंगे।
No comments:
Post a Comment