शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया है कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, के इस निर्देश कि प्रदेश में किसानों का पेराई योग्य गन्ना शेष रहते उस प्रक्षेत्र की चीनी मिलों का संचालन बन्द न हो के क्रम में मा0 मंत्री चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, श्री सुरेश राणा के स्तर पर प्रतिदिन अवशेष पेराई योग्य गन्ने और चीनी मिलों के संचालन की स्थिति का अनुश्रवण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में अभी भी 85 चीनी मिलें संचालित हैं, जबकि गत पेराई सत्र में इस समय तक कुल 10 चीनी मिलें ही पेराई कार्य कर रही थीं और इस प्रकार इस पेराई सत्र में अबतक कुल 1039 लाख टन गन्ने की पेराई हो चुकी है, जबकि गत पेराई सत्र में इसी अवधि तक मात्र 822 लाख टन गन्ने की पेराई को पाई थी। यह जानकारी प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त श्री संजय आर0 भूसरेड्डी ने दी है। उन्होंने बताया कि कृषकों के पास पेराई योग्य अवशेष गन्ने की समयान्तर्गत चीनी मिलों को आपूति सुनिश्चित कराने एवं समस्त पेराई योग्य गन्ने की पेराई के उपरान्त ही चीनी मिल का सत्र समाप्त करने हेतु उनके द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये हैं और परिक्षेत्रीय उप गन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारी स्तर से इसका अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जा रहा है। गत पेराई सत्र के सापेक्ष इस सत्र में अबतक 217 लाख टन अधिक गन्ने की पेराई हो चुकी है। वर्तमान में पेराई कर रही कुल चीनी मिलों की संख्या 85 है, जिनमें सहारनपुर मण्डल की 15, मेरठ मण्डल की 16, मुरादाबाद मण्डल की 13, बरेली मण्डल की 17, लखनऊ मण्डल की 16, देवीपाटन मण्डल की 05. गोरखपुर मण्डल की 2, एवं देवरिया की 01 चीनी मिल में अभी भी पेराई कार्य प्रगति पर है।
No comments:
Post a Comment