Translate

Wednesday, May 9, 2018

हथियार तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, 09 अदद पिस्टल बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार , 1 मौके से फरार

रायबरेली।। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी अपराध के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में कोतवाली क्षेत्र में दिनाक 08 मई 2018 चेकिंग के दौरान मुख़बिर की सूचना पर असलहा तस्कर नज़रवाताल जंगल मे खरीद फरोख्त कर रहे है, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रायबरेली व स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा मुख़बिर के बताए हुए स्थान पर दबिश दी। असलहा तस्करों ने पुलिस पक्ष पर मारने की नीयत से फायर करने लगे जिसमे फायरिंग के दौरान स्वाट टीम आरक्षी रूपेंद्र कुमार शर्मा को गोली लग गयी। जवाबी फायरिंग में एक असलहा तस्कर को भी गोली लगी, मौके से एक अभियुक्त फायर करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल मे घुस गया, सघन कॉम्बिंग में दूसरे को भी गिरफ्तार कर लिया गया। फायरिंग में घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। गिरफ्तार हुए अभियुक्तो में- (1.) लाल साहब पांडेय पुत्र भानु प्रताप निवासी परशुराम पुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती , (2.) लल्लन कुमार यादव पुत्र रामचंद्र यादब निवासी कोयला थाना पसराहा जिला खगरिया बिहार है। रायबरेली  पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीना ने बताया कि अभीयुक्त लाल साहब पांडेय पर पहले के भी अन्य जिलों में कईB आपराधिक मुकदमे दर्ज है। श्री मीना ने बताया कि अभियुक्तो के पास से 09 अदद पिस्टल, 18 अदद मैगज़ीन, 03 अदद कारतूस जिंदा (32 बोर) किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: