Translate

Wednesday, May 9, 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना में की जा रही धांधली के संबंध में ग्रामीणों ने सौपा जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र

रायबरेली।। 09 मई 2018 दिन बुधवार को जिला अधिकारी कार्यालय पर कई ग्रामीणों ने मिलकर प्रार्थनापत्र दिया। पत्र में मामला लाला खेड़ा ब्लॉक लालगंज तहसील लालगंज  जिला रायबरेली का है। लगभग 20 लोगों से अधिक ने अपना अपना प्रार्थना पत्र दिया। सभी ग्रामीणों ने बताया कि वो बहुत ही गरीब है, ज्यादातर लोग मजदूरी ही करते है। परिवार में भी अधिकतर लोगों के यहां कई बेटिया भी है। कुछ लोग केवल मिट्टी के घरों में और कुछ सिर्फ  छप्पर के नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अपने गावँ के प्रधान से जानकारी ली तो उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि ये योजना केवल चमार जाति के लिए है, लोध जाति के लिए नही। उन्ही में से 2 ग्रामीणों ने बताया कि पहले उनके नाम से आवास आया था लेकिन प्रधान ने उसको किसी और को आबंटित कर दिया। सभी ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मांग की है की पात्रो को प्रधानमंत्री आवास मुहैया करवाने की कृपा की जाए। और साथ ही प्रधान को भी बताया जाए कि जो भी गरीबो के लिए योजनाएं बनाई गई है। वो सारी योजनाओ की जानकारी गरीबो को समय समय पर बताई जाए। ग्रामीणों में राजकुमार, उमाशंकर,गायत्री देवी, रामनरेश व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: