Translate

Wednesday, May 9, 2018

पुलिस महानिदेशक ने हर सम्भव सहयोग करने के लिए कहा

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश की राजधानी में  हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष  स्वामी   प्रबोधन  नंद गिरि जी महाराज महा मंडलेश्वर, व अनिल कृष्ण जी महराज व प्रदेश संयोजक राघव त्रिवेदी ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से  मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद दिया।महानिदेशक जी ने कहा कि यदि हिन्दू रक्षा सेना के पदाधिकारी किसी समस्या के समाधान के लिए पुलिस के पास जाते हैं तो उनकी समस्या का समाधान किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी को पुलिस का अधिकारी द्वारा सरंक्षण दिए जाने का  आश्वासन दिया इस पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री ओ पी सिंह ने कहा कि हिंदू रक्षा सेना के  पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को यदि पुलिस की सहायता की आवश्यकता होती है तो पुलिस उनकी हर सम्भव सहायता करने के लिए   सदेव सेवा में तत्पर है।उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए वचन दिया कि उत्तर प्रदेश के सभी हिंदू रक्षा सेना कार्यकर्ताओं का सहयोग करना पुलिस का कर्तव्य है।

No comments: