Translate

Wednesday, April 18, 2018

सड़क हादसे में दरोगा सहित पांच पुलिस कर्मी हुए घायल

आगरा।। थाना खंदौली के अंतर्गत एत्मादपुर खंदौली मार्ग पर सोमवार देर रात को वासजोखी गॉंव के पास खंदौली थाना पुलिस की गाड़ी भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने से पलट गई ।जिसमें दरोगा सहित बैठे पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार्यवाहक थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह धामा उस्मानपुर से खंदौली थाना के लिए वापिस लौट रहे थे। बास जोखी गॉंव के पास आगे चल रहे भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी और पलट गई। जिसमें दरोगा विजेंद्र सिंह धामा, गाड़ी ड्राइवर रामबीर सिंह, सिपाही नरेंद्र यादव, प्रमोद कुमार, सुभाष चंद्र, घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर मौके पर पहुंचे। और घायलों को आगरा हॉस्पिटल पहुँचाया गया। उनका इलाज आगरा के अस्पताल में चल रहा है।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: