आगरा।। थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव विप्रावाली, बीचकापुरा के बीहड़ का मामला है। यहाँ चंबल के बीहड़ में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी। जिससे पेड़ पौधों के साथ जीव जंतु जले गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वहाँ दमकल की गाड़ी पहुँची । दमकल की गाड़ी बीहड का रास्ता खराब होने के कारण आग वाले स्थान पर नही पहुँच सकी। अग्निशमन के कर्मचारी देर रात तक आग बुझाने में लग रहे। ग्रामीण, वनकर्मी, दमकल कर्मियों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। क्योंकि भीषण आग 4 किमी दायरे में फैली हुई थी।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment