आगरा।। एत्मादपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत जमाल नगर भैंस का मामला है। इस ग्रामपंचायत के नगला नत्था में खड़ंजे व नालियां कीचड़ से भरे हुए पड़े हैं । इन गलियों से निकलने वाली महिलाएं व स्कूली बच्चे कई बार फिसलने से उनको चोट लग गयी। लेकिन ग्रामप्रधान सर्वेश देवी व इनके प्रतिनिधि रामरतन यादव का विकाश कार्य की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। ग्रामीण अतरसिंह ने बताया कि हमने कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से शिकायत की है। लेकिन प्रधान का इस गॉंव की तरफ कोई ध्यान नहीं है। कीचड़ होने की बजह से संक्रमण बीमारीयां फैल रही है। कालीचरण बताते हैं कि प्रधान आये दिन कहता कि तुम सब कीचड़ में रहने लायक हैं और कीचङ में ही रहो।इसी तरह इसी ग्राम पंचायत का दूसरा गॉंव डेरा बंजारा है यहाँ भी कीचड़ और गंदगी से ग्रामीण बहुत दुःखी है। इधर देश के प्रधानमंत्री जी देश को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे हैं वहीँ ग्राम प्रधान व सचिव प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। यदि प्रशासन ने इस गॉंवों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो पूरा गॉंव संक्रमित बीमारियों की चपेट में आ सकता है। ग्रामीणों में कुंवरपाल, सत्यप्रकाश, जवाहर सिंह, बच्चू सिंह, प्रवेंद्र यादव किसान नेता, राधकिशन आदि मैजूद रहे।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment