Translate

Tuesday, April 10, 2018

ब्रजानन्द अवधूत फिर संत समिती उ प्र के मुख्य निर्देशक नियुक्त

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र              
कानपुर । दूरभाष से दी गयी सूचना के मुताबिक हरिद्वार मे चल रही अखिल भारतीय संत समित के सम्मेलन मे महा मंडलेश्वर सर्व श्री हंसानन्द महाराज ने अवगत कराया कि ब्रह्मावर्त  बिठूर से श्री श्री 1008 स्वामी ब्रजानन्द महाराज जी की सर्कियता को ध्यान मे रखते हुए एक बार फिर उन्हे उत्तर प्रदेश का संत समिति का मुख्य निर्देशक नियुक्त कर दिया है। खास बात यह है कि अब संत समिति के विस्तार के मद्देनजर उन्हे सदस्य बनाने की जिम्मेदारी भी सौपी गयी है।

No comments: