Translate

Sunday, April 8, 2018

पं.श्री राम शर्मा आचार्य जी की जन्मस्थली पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

आगरा।। आंवलखेड़ा में  स्वच्छ भारत अभियान के तहत पं. श्री राम शर्मा आचार्य की जन्मभूमि पर भूपेंद्र सिंह, नंदू कुशवाहा व उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में पूरे आंवलखेड़ा के नालियों व खरन्जों की सफाई की गई। इस अभियान में स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।  जो प्रधानमंत्री का सपना है स्वच्छ भारत उसी के तहत इस अभियान को चलाया है। इस सफाई अभियान में रवि नेता जी, कु.आस्था चौहान' वंश चौहान, महेश, निशांत, निर्मल, विजय कुमार, कु.प्रियंका, कु.शिवानी, कु.रितु, कु.मोहिनी, अमित, ललित व प्रशांत ने भाग लिया।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: