शाहजहाँपुर।। सर्व समाज हिताये मोर्चा के आक्रोशित कार्यकर्ताओ ने भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जैसा कि मोर्चा विगत 10 अप्रैल से खिरनीबाग मैदान में भूख हड़ताल व आमरण अनशन पर बैठा लेकिन जिला प्रशासन कोई संज्ञान नही ले रहा है यह बात प्रशासन को सन्देह में खड़ा कर रही है।ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों में कहा कि कुछ कर्मचारी 15 से 20 साल से डीएसओ आफिस में कार्यरत है और मलाई मार रहे है उनका तबादला तत्काल कराया जाय क्योंकि शासन आदेश यह है कि 7 साल के अंदर मंडल से तबादला अनिवार्य है तथा कर्मचारी का टाइप टेस्ट नही हुआ सबका टाइप टेस्ट करवा कर सूची उप्लब्ध करवाई जाए एक कर्मचारी अंकुर सक्सेना का टाइप टेस्ट हुआ भी तो वो दोनों बार फैल हो गया जबकि शासन आदेश यह है कि यदि जो 2 बार फेल हो जायेगा उसको तुरंत सरकारी सेवा से बाहर कर दिया जाएगा वही आपूर्ति लिपिक श्री प्रदीप कुमार जो फ़र्ज़ी दस्ताबेज़ो पर नोकरी कर रहा है जिसपर 2015 में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री कमलाकर पांडेय ने अपनी गोपनीय रिपोर्ट में लिखा कि उपरोक्त कर्मचारी के शैक्षणिक प्रमाण न कभी मान्य थे और न भविष्य में होंगे लेकिन स्पष्ट साक्ष्य होने के बाद भी जिला प्रशसन मौन है
मोर्चा 4 दिन से भूक हडताल पर है लेकिन जिला प्रशासन कोई संज्ञान नही ले रहा है कल 12 अप्रैल को करीब 2 बजे जब पदाधिकारी धरना स्थल पर सो रहे थे तो कुछ अज्ञात लोगों ने धरना स्थल पर पत्थर फेंके जिससे मोर्चा के पदाधिकारियो में रोष पनप गया है जिस संबंध में मोर्चा जिला अध्यक्ष युवा के नेतृत्व एक ज्ञापन सिटी मैजिस्ट्रेट , सीओ सिटी , एसडीएम सदर को दिया जिसमें कहा गया कि यदि 24 घंटे के अंदर कोई विधिक कार्यवाही नही हुई तो भूख हड़ताल बैठने वालों की संख्या बढ़ेगी और मोर्चा उग्र आंदोलन करने को मजबुर होगा जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment